बार्टोनिट्ज़ छोड़ेंगे नीरज चोपड़ा का साथ, ओलंपिक स्टार को चाहिए नया कोच

0
117

लखनऊ। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज लखनऊ में थे। फैन्स ने अपने स्टार का शानदार अंदाज में स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि, वह अब और बेहतर प्रदर्शन की ओर ध्यान दे रहे हैं। उनका कहना कि खेल में सुधार के लिए नया नजरिया चाहिए और अब वह नया कोच चाहते हैं।

लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अंडर आर्मर ब्रांड हाउस स्टोर की रीलांचिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नए कोच की तलाश है। भाला फेंक के सुपरस्टार को लगता है कि अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए एक नया दृष्टिकोण आवश्यक है।

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने अंडर आर्मर के नए ब्रांड हाउस स्टोर का किया उद्घाटन

नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था। वहां पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ उन्हें पीछे छोड़ ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। फिर वो लॉज़ेन डायमंड लीग में, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 90.61 मीटर का थ्रो किया।

उन्होंने दो साल पहले स्टॉकहोम डायमंड लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर थ्रो के साथ किया था। इस साल 89 मीटर रेंज में तीन थ्रो के बावजूद, वे पेरिस ओलंपिक और लॉज़ेन डायमंड लीग में चूक गए थे।

ये भी पढ़ें : विक्रांत मलिक ने चोट के बावजूद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण

नीरज चोपड़ा की कोच की भूमिका में बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ है जो 2019 से उनके साथ हैं। बार्टोनिट्ज़ ने साथी जर्मन और भाला फेंक के दिग्गज उवे होन से नीरज के कोच के रूप में पदभार संभाला और पेरिस 2024 ओलंपिक तक पूर्णकालिक अनुबंध किया।

ये भी पढ़ें : केआईवाईजी 2023: नीरज चोपड़ा से प्रेरित मृदुभाषी जेवलिन थ्रोअर दीपिका ने दिखाया ये कमाल

अब 75 वर्षीय बार्टोनिट्ज़ का सुझाव है कि चोपड़ा आगामी एथलेटिक्स सत्र से पहले एक नया कोच चुनें। एक वेबसाइट के अनुसार, जर्मन विशेषज्ञ ने अपनी उम्र और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया है।

नीरज का प्रदर्शन उन्हीं के मार्गदर्शन में अच्छा हुआ था। उन्होंने इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक, 2022 में डायमंड लीग चैंपियन, 2023 में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते।

चोपड़ा इस साल दोहा डायमंड लीग, पेरिस 2024 ओलंपिक, लॉज़ेन डायमंड लीग और ब्रुसेल्स डायमंड लीग फ़ाइनल में दूसरे स्थान पर रहे थे।

ये भी पढ़ें : ओलंपियन जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह की स्वर्णिम सफलता, जाने फ्यूचर प्लान

वहीं इस दौरान, उन्होंने 90 मीटर से अधिक थ्रो किया फिर भी पीछे रह गए। इस पर चोपड़ा का तर्क है कि मुझे लगता है कि मुझे कुछ बदलाव लाना चाहिए। एक जर्मन शॉट पुटर था जिसने कहा था ‘अगर आप एक ही काम कर रहे हैं तो अलग नतीजों की उम्मीद न करें। अब मेरा विचार है कि अपनी मानसिकता के साथ अपना अभ्यास का तरीका भी बदलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here