इंडियन बैंक लखनऊ में डिजिटल बैंकिंग यूनिट की हुई शुरुआत

0
238

लखनऊ। वित्तीय समावेशन को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित किए। इनमें से इंडियन बैंक ने दिल्ली, लखनऊ और कारैक्कल (केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी) में तीन डिजिटल बैकिंग यूनिट स्थापित की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किए 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट

लखनऊ में इंडियन बैंक की डिजिटल बैकिंग यूनिट की शुरुआत के मौके पर पंकज चौधरी (वित्त राज्य मंत्री), ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश), मुकेश शर्मा (एमएलसी, लखनऊ) और इमरान अमीन सिद्दीक़ी (इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक) उपस्थित थे।

डिजिटल बैकिंग यूनिट से ग्राहकों को बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं वर्ष भर किफायती, सुविधाजनक और उन्नत डिजिटल माध्यम से प्राप्त होंगी। इससे डिजिटल वित्तीय साक्षरता का प्रसार होगा और ग्राहकों में साइबर सुरक्षा एवं सुरक्षा उपायों से संबन्धित जागरूकता का प्रसार होगा।

साथ ही, प्रत्यक्ष रूप से डिजिटल बैकिंग यूनिट या व्यवसाय प्रवर्तक के माध्यम से किए जाने वाले कारोबार एवं सेवाओं के संबंध में ग्राहकों की शिकायतों पर तत्काल सहायता एवं उनका निवारण करने के लिए पर्याप्त डिजिटल तंत्र उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े : अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर डाबर रैड पेस्ट का नया कैंपेन ‘देश का लाल’ लांच

इस बारे में वित्त मंत्री ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण में हमारे देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी।

डिजिटल बैकिंग यूनिट की स्थापना इस उद्देश्य से की जा रही है कि डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचे। यह 75 डिजिटल बैकिंग यूनिट (डीबीयू)  यह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगा।

डिजिटल बैकिंग यूनिट आउटलेट से मिलेंगी डिजिटल बैंकिंग की ये सुविधाएं
  • बचत खाता खोलना
  • नकद जमा
  • नकद निकासी
  • बैलेंस-चेक
  • पासबुक प्रिंटिंग
  • फंड ट्रांसफर
  • सावधि जमा में निवेश
  • ऋण आवेदन
  • जारी किए गए चेक के लिए भुगतान रोकने के निर्देश
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना
  • खाते का विवरण देखना
  • करों का भुगतान करना
  • बिलों का भुगतान करना
  • नामांकन करना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here