टैली कंसल्टेंशन में मील का पत्थर साबित हो रही डिजिटल डाक्टर क्लीनिक

0
55

लखनऊ। देश में डॉक्टरों की कमी होने के कारण जिस प्रकार सरकार टैली कंसल्टेशन को बढ़ावा दे रही है उसमें डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना मील का पत्थर साबित होता नज़र आ रहा है।

इसी क्रम आज यहां विभूति खंड स्थित परियोजना के मुख्यालय से ओब्डू ग्रुप के सीईओ संजय कुमार ने राज्य के सीतापुर के चार ग्रामों नई भिनैनी बिसवां, बस्ती बिस्वा, पतारा कला कमलापुर, इलासिया ग्रांट ब्लॉक खैराबाद का एक साथ उद्घाटन किया।

सीतापुर में चार और क्लीनिक का हुआ वर्चुअल शुभारंभ

ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में योगी सरकार ने ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ओब्डू ग्रुप के साथ डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना के लिए 3350 करोड़ के निजी निवेश का समझौता किया था।

इस समझौते के तहत कंपनी ने 5 अक्टूबर को एक ही दिन में सीतापुर जनपद में चार नए डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का शुभारंभ किया।

उद्घाटन के बाद संजय कुमार ने बताया कि जिस गति से ग्रामीण टेली कंसल्टेशन को डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक के माध्यम से स्वीकार कर रही है और लगातार ग्राम पंचायत में अधिकतर लोगों का इसमें रुझान नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें : अब उत्तर प्रदेश के रायबरेली में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का विस्तार

उससे ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार शिक्षा को इंटरनेट के माध्यम से घर-घर में पहुंचाया जा रहा है, इसी प्रकार से स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए भी सरकार के साथ डिजिटल डाक्टर क्लीनिक आगे कदम बढ़ाती नजर आ रहे हैं।

जिसका उदाहरण चल रही डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक में आ रहे ग्रामीण मरीजों से लगाया जा सकता है। संजय कुमार ने बताया कि डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक में अब तक 10,000 से भी अधिक मरीजों को सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं।

क्या है डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक? :-

डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक एक टेलीमेडिसिन प्रणाली की दोनों शाखाओं (परामर्श केंद्र और स्पेशिलिटी सेंटर) के कांबिनेशन पर कार्य करने वाला एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर है।

यह ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाया गया है, जहां न केवल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस की ही सुविधा होगी, बल्कि एक योग्य हेल्थ केयर असिस्टेंट भी रहता है। जो मरीज की देखभाल करता है तथा डॉक्टर और मरीज के बीच तालमेल बनता है।

ब्लॉकचेन और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर एमबीबीएस चिकित्सक गांवों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों तक टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहुंचेंगे और उनका सही उपचार कर जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जातीं है।

डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं :-

डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक में इलाज के दौरान सभी प्रकार की दवाइयां क्लिनिक के अंदर ही मरीज को बहुत कम रेट पर उपलब्ध कराई जाती हैं। क्लीनिक में ऑक्सीजन, मल्टी मॉनिटर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध भी मौजूद है।

डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक पर डॉक्टरों द्वारा परामर्श देने पर ब्लड टेस्ट मात्र 3 से 5 मिनट में कर लिया मिलता है, जिसकी कीमत मात्र 40 रूपए से शुरू होगी। इसमें सभी प्रकार के फीवर प्रोफाइल टेस्ट शामिल होंगे। जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, सीबीसी, टाइफाइड, हीमोग्लोबिन, पीलिया, शुगर आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here