नेटफ्लिक्स को बेचे गए पुष्पा: द रूल के डिजिटल अधिकार

0
561
साभार : गूगल

फैंस को लंबे समय से पुष्पा: द रूल का इंतजार है। यह 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें तेलुगु सुपरस्टार ने अपने साड़ी वाले लुक में एक्शन करके सभी को हैरान कर दिया था।

हाल ही में, खबर आई है कि पुष्पा 2 के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स को 275 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा: द रूल के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स को 275 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बेचे गए हैं, जिसे 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

यह सभी भाषाओं के लिए एक रिकॉर्ड डील है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह डील बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के आधार पर बदला भी जा सकता है। बता दें कि डील करने का नया तरीका आधार मूल्य निर्धारित करना और फिर इसे बॉक्स ऑफिस रिटर्न से जोड़कर बढ़ाना है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म का बेस प्राइस 275 करोड़ रुपये है, जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये तक है। डिजिटल अधिकारों की बिक्री के लिए पिछला रिकॉर्ड एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर 170 करोड़ रुपये का था। इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे।

निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 2021 में सुकुमार पुष्पा लेकर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकार्ड्स को तोड़ा था।

निर्देशक पुष्पा की अगली कड़ी पुष्पा 2 को दर्शकों के बीच लेकर आने को तैयार हैं। पुष्पा 2 का निर्माण सुकुमार ने काफी भव्य पैमाने पर किया है। यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़े : 200 करोड़ में बिके पुष्पाः द रूल के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here