पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 और बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में है। दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर भारत में लोगों ने आपत्ति जताई थी।
इसके बाद मांग उठने लगी थी कि दिलजीत को जेपी दत्ता की बॉर्डर 2 से बाहर किया जाए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने बॉर्डर 2 के मेकर्स को एक चिट्ठी लिखी थी और उनसे दिलजीत को फिल्म से बाहर करने की मांग की थी।
हालांकि, अब एफडब्ल्यूआईसीई प्रेसिडेंट का कहना है कि बॉर्डर 2 के लिए दिलजीत से बैन हटा दिया गया है। हालांकि, इस बात पर एफडब्ल्यूआईसीई से जुड़े अशोक पंडित ने सहमति नहीं दिखाई है।
एफडब्ल्यूआईसीई प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने एक अंग्रेजी चैनल को बताया कि भूषण कुमार ने व्यक्तिगत रूप से फेडरेशन से अपील की कि दिलजीत को बॉर्डर 2 की शूटिंग करने दी जाए। बीएन तिवारी ने कहा कि इसके बाद इस प्रोजेक्ट के लिए दिलजीत से बैन हटा लिया गया है।
एफडब्ल्यूआईसीई प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के इस बयान के बीच एफडब्ल्यूआईसीई से जुड़े अशोक पंडित ने कहा, “दिलजीत के खिलाफ हमारा असहयोग जारी है। कोई भी अन्य व्यक्ति जो उसे कास्ट करेगा, उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। फेडरेशन इसके बाद होने वाले फाइनेंशियल नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।”
बता दें, खबरें आ रही थीं कि एफडब्ल्यूआईसीई के विरोध के बाद दिलजीत को बॉर्डर 2 से निकाल दिया है। हालांकि, दिलजीत ने इन अफवाहों को शांत करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।
https://www.instagram.com/reel/DLm4Uy4Mfjo/
यह वीडियो बॉर्डर 2 के सेट से पोस्ट किया गया था। वीडियो में दिलजीत अपनी वैनिटी से निकलते नजर आ रहे थे। सेट पर सबसे मिलते और स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़े : बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ का अहम किरदार, 10 जून से शुरू करेंगे शूटिंग