साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें निर्देशक आदित्य सरपोतदार के प्रति कुछ बातें लिखीं।

रश्मिका ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो डाली, जिसमें निर्देशक आदित्य एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और शूटिंग के दौरान स्क्रीन देख रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “मेरे निर्देशक… हर बार मुझे रात में शूटिंग करने के लिए मजबूर करते हैं… आइस बकेट… यही मेरी जिंदगी की कहानी है.”
अभिनेत्री के इस मजाकिया पोस्ट का जवाब देते हुए निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “जहां आम लोग रात से डरते हैं, वहीं वैंपायर अपनी ताकत पाते हैं।” इस जवाब के बाद रश्मिका ने अपनी स्टोरी अपडेट करते हुए लिखा, “स्मार्ट शब्द… बिल्कुल पता है कि ‘थामा’ (वैंपायर) को कैसे खुश करना है!”
‘थामा’ के अलावा अभिनेत्री ए.आर. मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ में भी नजर आएंगी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़े : “Thama” की शूटिंग अपडेट: मुंबई के रियल लोकेशन पर शूट जारी
ये भी पढ़े : रश्मिका ने फिल्म थामा के सेट से दिखाई नाइट शूट की झलक