सिनेमाघरों में 14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ दस्तक देगी। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। हाल ही में लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि फिल्म ‘छावा’ के आखिर दिनों की शूटिंग में संभाजी महाराज के जीवन का वो पहलू फिल्माया जाना था, जब औरंगजेब ने उन्हें प्रताड़ित किया था।
ऐसे में विक्की कौशल पर भी वैसे ही सीन फिल्माए जा रहे थे। इसके लिए उन्हें बांधा गया, उनके हाथ जंजीरों से बंधे होते थे। शूटिंग का दिन खत्म हुआ तो विक्की के हाथ खोले गए लेकिन विक्की के हाथ सून पड़ गए, वह हाथों को हिला नहीं पा रहे थे।
लक्ष्मण उतेकर आगे बताते हैं कि विक्की की हालत देखकर तय किया गया कि कुछ दिन शूटिंग नहीं होगी, पहले उनके ठीक होने का इंतजार किया जाएगा। ऐसे में फिल्म का सेट हटाया गया। एक महीने बाद विक्की ठीक हुए, इसके बाद दोबारा सेट लगा और शूटिंग शुरू हुई।
लक्ष्मण उतेकर यह भी बताते हैं कि जिस दिन वे लोग विक्की कौशल पर टॉर्चर वाला सीन फिल्माया रहे थे, वो वही दिन था, जब संभाजी महाराज को प्रताड़ित किया गया था। यह एक संयोग था कि हम भी उसी दिन अपनी फिल्म का वो सीन शूट कर रहे थे। फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।
ये भी पढ़े : नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी आर्यन खान निर्देशित सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’