भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा भा॰कृ॰अनुप॰-क्षेत्रीय समिति IV की 27वीं बैठक 14 नवंबर को आईआईएसआर, लखनऊ में आयोजित की जा रही है,
जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अगले दो वर्षों के लिए क्षेत्र के लिए कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन में अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार का एजेंडा निर्धारित करना है।
यह बैठक भा॰कृ॰अनु॰प॰-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), वाराणसी, और भा॰कृ॰अनु॰प॰-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की क्षेत्रीय समिति IV की 27वीं बैठक 14 नवंबर को
बैठक में कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन और डेयरी मंत्रियों के साथ-साथ तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, भा॰कृ॰अनु॰प॰ के उप महानिदेशक (डीडीजी) और सहायक महानिदेशक (एडीजी),
भा॰कृ॰अनु॰प॰ के गवर्निंग बॉडी के सदस्य, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, डीन और निदेशक (अनुसंधान और विस्तार), विभिन्न संस्थानों के निदेशकों सहित 400 से अधिक व्यक्ति भाग ले रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, नई दिल्ली करेंगे तथा तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भा॰कृ॰अनु॰प॰) करेंगे।
ये भी पढ़ें : आईसीएआर, नई दिल्ली की क्षेत्रीय समिति IV की बैठक आईआईएसआर में
बैठक के नोडल अधिकारी डॉ. यू.एस. गौतम, उप महानिदेशक (विस्तार), भा॰कृ॰अनु॰प॰, नई दिल्ली ने कहा कि यह बैठक क्षेत्र के किसानों के सामने आने वाली समस्याओं
और चुनौतियों को हल करने तथा अकादमिक संस्थानों, उद्योग, सरकारी एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मजबूत सहयोग के माध्यम से देश भर में कृषि ज्ञान और प्रथाओं को आगे बढ़ाने में आईसीएआर की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच है।
[…] […]