दिशा भंडारी का कमाल, तीन स्वर्ण पदक जीतने के साथ बनाए तीन नये रिकार्ड

0
187
दिशा भंडारी
दिशा भंडारी

लखनऊ। गौतमबुद्धनगर की दिशा भंडारी ने केएन कपूर स्मारक 63वीं यूपी राज्य एक्वेटिक चैंपियनशिप-2022 में तिहरे स्वर्ण पदक जीतने के साथ तीन नए रिकार्ड बनाए। चैंपियनशिप में आज चार नये यूपी स्टेट रिकार्ड बने। इस चैंपियनशिप में गौतमबुद्धनगर की टीम ने सर्वाधिक 6 स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया।

केएन कपूर स्मारक 63वीं यूपी राज्य एक्वेटिक चैंपियनशिप-2022

इसमें वाराणसी के अनुराग सिंह ने एक नया रिकार्ड बनाया और उन्होंने कुल तीन स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा मुरादाबाद के रोहित शर्मा ने भी तिहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के तरणताल में आयोजित इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी दिशा भंडारी ने सबसे पहले 100 मी.बटर फ्लाई में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 01.07.94 का समय निकालते हुए नया रिकार्ड बनाया।

वाराणसी के अनुराग सिंह व मुरादाबाद के रोहित शर्मा ने भी जीते तीन-तीन स्वर्ण

अनुराग सिंह
अनुराग सिंह

इसके बाद दिशा ने 100 मी.फ्री स्टाइल में 01.02.62 का समय निकालते हुए नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता और फिर 200 मी.व्यक्तिगत मिडले में 02.32.44 का समय निकालते हुए स्वर्ण जीतते हुए नया रिकार्ड बनाया। इसके साथ पुरुष 100 मीटर फ्री स्टाइल में वाराणसी के अनुराग सिंह 00.56.59 सेकेंड का समय निकालते हुए नया रिकार्ड बनाते हुए चैंपियन बने।

इसके साथ अनुराग सिंह ने पुरुष 400 मी.फ्री स्टाइल और 1500 मी.फ्री स्टाइल में स्वर्ण जीते। इस चैंपियनशिप में गौतमबुद्धनगर की नव्या सिंघल ने महिला 1500 मीटर फ्रीस्टाइल, त्रिशा भव्या घामरे ने महिला 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक व महिला 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक,  मुरादाबाद के रोहित शर्मा ने पुरुष 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले व पुरुष 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, अयोध्या के अवध नरेश यादव ने पुरुष 100 मीटर बैक स्ट्रोक, झांसी की जिया यादव ने महिला 100 मीटर बैक स्ट्रोक, लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के 100 मीटर बटर फ्लाई में सूरज चौहान, हापुड़ की रिया वर्मा ने महिला 400 मीटर फ्री स्टाइल  में स्वर्ण पदक जीते।

ये भी पढ़े : एकलव्य क्रीड़ा कोष से उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ियों को फेलोशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here