लखनऊ : हाथ से बने परंपरागत चिकन एव जरी का काम करने वाले हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन के लिए उन्नत टूल किट वितरण कार्यक्रम में 100 सिलाई मशीन एवं टूल किट का वितरण किया गया।
लखनऊ हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा 475/63/54,कदम रसूल, डाली गंज, लखनऊ स्थित कंपनी के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वीरेंद्र कुमार एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व इंदू त्यागी (सीटीओ हस्तशिल्प) ने प्रतिभागी हस्तशिल्पियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़ें : आत्म रक्षा से ही परिवार व समाज की रक्षा संभव : डॉ.रूपल अग्रवाल
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हस्तशिल्पियों को अपनी कला और हुनर को निखारने, रोजगार को बढ़ावा देने व स्वावलंबी बनाने का अवसर देना है जिसके लिए 100 सिलाई मशीन एव टूल किट दी गई। इस कार्यक्रम के प्रायोजक कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार है।