लखनऊ। लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन द्वारा जूनियर व मंडलीय बालक व बालिका जूडो ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ जिला जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने बताया कि ट्रायल्स के माध्यम से चयनित लखनऊ मंडल टीम 18 से 20 मार्च 2025 तक ट्रायल स्थल पर ही आयोजित प्रदेशीय जूनियर समन्वय बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
सभी इच्छुक खिलाड़ी जया साहू (मो.नं. 9807500430) से अपने जन्म प्रमाण पत्र, डॉक्टर द्वारा आयु सत्यापन प्रमाण पत्र (ए.वी.टी.) तथा आधार कार्ड सहित सम्पर्क कर सकते हैं।
ट्रायल के लिए भार वर्ग इस प्रकार हैं:-
बालक : 55 किग्रा से कम, 60 किग्रा से कम, 66 किग्रा से कम, 73 किग्रा से कम, 81 किग्रा से कम, 90 किग्रा से कम, 100 किग्रा से कम, 100 किग्रा से अधिक
बालिका : 44 किग्रा से कम, 48 किग्रा से कम, 52 किग्रा से कम, 57 किग्रा से कम, 63 किग्रा से कम, 70 किग्रा से कम, 78 किग्रा से कम, 78 किग्रा से अधिक।
ये भी पढ़ें : सीनियर में मध्य प्रदेश चैंपियन, यूपी ने जीते 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक