जिला फुटबॉल लीग 2025: लखनऊ फॉल्कन व मिलानी क्लब की धमाकेदार जीत

0
134

लखनऊ। लखनऊ फॉल्कन क्लब और मिलानी क्लब ने चौक स्टेडियम में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग 2025 में शनिवार को प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की।

पहले मैच में लखनऊ फॉल्कन क्लब ने टेक्ट्रो एकेडमी रिज़र्व को 5-0 से करारी मात दी। फॉल्कन ने शुरू से ही दबदबा बना लिया और विपक्षी डिफेंस को नाकाम कर दिया। मैच का पहला गोल बीरबल मोहली ने 24वें मिनट में तेज ड्राइव से दागा।

फिर निनाइडो ने 39वें मिनट में डिफेंडर्स को छकाते हुए गोलपोस्ट में गेंद पहुंचाई। वही अजय ने 60वें मिनट में, सुशांत परमार ने 79वें मिनट में गोल करते हुए टीम की बढ़त 4-0 कर दी। मैच का अंतिम गोल अंतिम पलों में यानि 85वें मिनट में शिवनाथ ने करते हुए टीम को 5-0 से जीत दिला दी।

दूसरे मैच में मिलानी क्लब ने यूनिक क्लब के खिलाफ 3–0 से शानदार जीत दर्ज की। मिलानी के खिलाड़ियों में पूरे मैच में तेज और संतुलित खेल दिखाया, जबकि यूनिक क्लब की टीम मौकों को भुनाने में विफल रही।

टीम से करन ने 17वें मिनट में तेज शॉट खेल कर गोल दागा। वहीं सौरभ ने बाएं छोर से 37वें मिनट में शानदार अंदाज में दूसरा गोल किया। सौरभ ने 54वें मिनट में टीम का दूसरा व अपना तीसरा गोल दागा। रविवार को लीग में टेक्ट्रो क्लब बनाम सेक्रेड हार्ट क्लब और डॉन बॉस्को क्लब बनाम टेक्ट्रो एकेडमी के बीच में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : जिला फुटबॉल लीग : युवा को सचिन ने दिलाई जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here