बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज में जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन

0
13

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 02 व 03 अगस्त 2025 को बप्पा श्री नारायण वो0 इंटर कॉलेज लखनऊ के तत्वाधान में जनपदीय माध्यमिक विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025 संपन्न कराई गई।

जिसमें जनपद के कई विद्यालयों के बालक / बालिका ने अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि,कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण मोहन मिश्र के द्वारा किया गया जिन्होंने छात्रों को खेलने हेतु प्रेरित किया।

परिणाम
अंडर 14 आयुवर्ग में
प्रथम स्थान जियाउद्दीन (बी एस एन वी इंटर कॉलेज)
द्वितीय स्थान आदर्श पाल (बी टी एस इ का काकोरी
तृतीय स्थान अंशुमान तिवारी (बी एस एन वी इंटर कॉलेज)

अंडर 17 आयुवर्ग में
प्रथम स्थान अनिकेत कटियार (बी एस एन वी इंटर कॉलेज)
द्वितीय स्थान अशरलान अहमद (बी एस एन वी इंटर कॉलेज)
तृतीय स्थान सारस्वत ( बी एस एन वी इंटर कॉलेज)

अंडर 19 आयुवर्ग में
प्रथम स्थान अर्पित मिश्रा (बी एस एन वी इंटर कॉलेज)
द्वितीय स्थान अजय (बी एस एन वी इंटर कॉलेज)
तृतीय स्थान रूद्र गोयल ( बी एस एन वी इंटर कॉलेज)

बालिका वर्ग मे 14 वर्षीय बालिका
प्रथम स्थान कशिश (हनुमान प्रसाद रस्तोगी ग 0 इ 0 कॉलेज )
द्वितीय स्थान वैष्णवी सिंह ( जु0 ह0स्कूल कैंट ल0)

17 वर्षीय बालिका वर्ग
प्रथम स्थान अनन्या (हनुमान प्रसाद रस्तोगी ग 0 इ 0 कॉलेज )
द्वितीय स्थान इशिप्ता सिंह (हनुमान प्रसाद रस्तोगी ग 0 इ 0 कॉलेज )
19 वर्षीय बालिका वर्ग
प्रथम स्थान प्राची (हनुमान प्रसाद रस्तोगी ग 0 इ 0 कॉलेज )

सभी विजेता छात्र दिनांक 06 अगस्त 2025 को रायबरेली जनपद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित, राजकुमार त्रिपाठी, अंकुर पांडेय, राजेश कुमार दीक्षित, खेल सचिव वेद प्रकाश यादव, मति सुरैया बेगम, धर्मेद्र कुमार, आलोक भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here