रायबरेली में जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता आयोजित

0
169

लालगंज रायबरेली। जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुई जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में हुई स्पर्धाओं में बालिका अंडर-14 आयु वर्ग के 32 किग्रा भार वर्ग में डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की माही यादव और अंडर- 36 किग्रा में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की निधि मेहरा और 40 किग्रा विधि मेहरा ने स्वर्ण पदक जीता।

बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की दिव्या कुमारी ने 44 किग्रा भार वर्ग, एसजेएस स्कूल की वैष्णवी गुप्ता ने 48 किग्रा तथा उन्नति सोनी ने 52 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। बालिका अंडर-19 आयु वर्ग में में बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की दीक्षा जितेंद्र जादव ने 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

बालक अंडर-14 आयु वर्ग में डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के मोहम्मद ताहा ने 35 किग्रा व शौर्य जितेंद्र जाधव 45 किग्रा भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की।

बालक अंडर-17 आयु वर्ग में पण्डित दीना नाथ इण्टर कालेज के सुयश शुक्ला ने 50 किग्रा तथा बैसवारा इण्टर कालेज के हर्ष शेर बहादुर ने 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।

ये भी पढ़ें : माध्यमिक विद्यालयी बॉक्सिंग में लालगंज जोन का दबदबा

माध्यमिक विद्यालय जिला खेल कूद सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रायबरेली जिले की टीम से लखनऊ में 7 से 8 अक्तूबर तक होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों की घोषणा जूडो के जिला सचिव चंद्रप्रकाश तिवारी ने की।

विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता संयोजक अताउर रहमान ने मेडल पहना कर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसा प्रतियोगिता में अखण्ड दीप सोनकर, पूनम यादव, डिम्पी तिवारी, महताब आलम, जितेंद्र प्रजापति, अनूप कुमार, अभिषेक सोनकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस मौके पर संतलाल, चन्दर, सलमान खान, अनुराग मौर्य, पुष्पेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, वंदना गुप्ता, प्रणव कुमार, राम कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here