लखनऊ। जनपदीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बाल निकुंज विद्यालय ने बालकों व सेंट मेरी ने बालिकाओं में विजेता ट्रॉफी जीत ली।
लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज के संयोजन में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के सहयोग से आयोजित उभरते हुए खिलाड़ी बाल निकुंज स्कूल के सुधांशु चुने गए। इस प्रतियोगिता में बालकों में लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज व बालिककाओं में बाल निकुंज विद्यालय उपविजेता बने।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अमीर उद दौला इस्लाम इस्लामिया डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलशाद अहमद अंसारी ने किया।
इस प्रतियोगिता में अतिथि लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने भी हौसला बढ़ाया। वहीं वरिष्ठ शिक्षिका मुक्ता बब्बर व प्रीति की उपस्थिति भी सराहनीय रही।
ये भी पढ़ें : जनपदीय विद्यालयी बालक व बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता 27 सितंबर को
इस प्रतियोगिता में वैष्णवी पाल, मोनिका गौतम, सूरज तिवारी, बाली धानुक, मो.फैज, साहिल कुमार, अभय कुमार, अनुग्रह मिश्रा, मोहम्म्द गुफरान, मो.हसन, शोएब, उबैद,
अलवीरा शाह, अशरा फातिमा, महिमा मौर्या, जाकिया खातून, शहाना खातून, अक्षरा सोनकर, अस्मिता, अदीबा बानों, तेज प्रताप सिंह, उज्जवल कुमार, हैदर उल्लाह कुरैशी, यशदीप सिंह, मो.हमजा, शौर्य सिंह, अभय गुप्ता, कार्तिकेय मिश्रा, मासूम मुस्तफा ने स्वर्ण पदक जीते।