लखनऊ। खालसा इंटर कॉलेज लखनऊ के तत्वावधान में जिला विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता 6 अगस्त को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में यूपी बोर्ड से संबद्ध लखनऊ जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राएं अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।
खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता जसपाल सिंह ने बताया कि जिला प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता 7 अगस्त को कॉलेज परिसर में ही आयोजित मंडलीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।मंडलीय प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल के विभिन्न जिलों के चयनित छात्र व छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
ये भी पढ़ें : यूपी लगातार दूसरी बार विजेता, 40 स्वर्ण के साथ जीती ओवरऑल चैंपियनशिप