नवाबों के शहर में लगेगा दिव्यांग क्रिकेटरों का मेला, खेलेंगी देश भर की 20 टीमें

0
228

लखनऊ। देश भर के उम्दा दिव्यांग क्रिकेटरों की 20 टीमें नवाबों के शहर में होने वाली सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन टू में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्राफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेगी।

देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के सबसे बड़े इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में प्रदर्शनी मुकाबले से होगा जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हुए इन दिव्यांग क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाएंगे। टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश एक नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लीग मैच से अपना अभियान शुरू करेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को करेंगे सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20 का उद्घाटन

इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 6 नवंबर को होगा और फाइनल मुकाबला सात नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी ओर लीग दौर के मुकाबले एक से 5 नवंबर तक विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे।

आज इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दीपा मलिक (पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता, पैरालंपिक पदक विजेता), डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के सचिव रविकांत चौहान और संयुक्त सचिव स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह (रिटायर्ड) ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट की 20 टीमों को चार पूल में बांटा जाएगा और लीग दौर में प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी।

मेजबान यूपी एक नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लीग मैच से शुरू करेगा अभियान

इंडियन बैंक और उसके बिज़नेस पार्टनर, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चौक स्टेडियम, बीबीडी स्टेडियम और आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे।

टूर्नामेंटों की 20 टीमों से लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे।  डॉ. दीपा मलिक (पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता, पैरालंपिक पदक विजेता) ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न प्रकार के 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़े : द्वितीय सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी लखनऊ को 

मुझे यकीन है कि दिव्यांग क्रिकेट को भी अन्य प्रमुख खेलों की तरह पर्याप्त प्रसिद्धि  हासिल करेगा। डीसीसीआई सचिव रविकांत चौहान ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे सत्र की मेजबानी करते हुए हमें खुशी हो रही है। हम इस खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं।

इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी ने कहा कि हमारा बैंक समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहयोग प्रदान करने में हमेशा सबसे आगे रहा है।

यहां खेलने वाले दिव्यांग क्रिकेटर अपने उत्साह और प्रतिबद्धता से हमारे भीतर गर्व का भाव पैदा करते हैं। आने वाले  8 दिनों में देश के क्रिकेट प्रेमी निश्चित रूप से इन प्रतिभाओं और उनके प्रदर्शन की सराहना करेंगे। टूर्नामेंट में पहले दिन 1 नवंबर को आठ मैच खेले जाएंगे।

  • सुबह का सत्र (1 नवंबर ) :
  • उत्तर प्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश ( आर्यावर्त क्रिकेट मैदान)
  • कर्नाटक बनाम महाराष्ट्र (बीबीडी स्टेडियम)
  • विदर्भ बनाम बड़ौदा (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  •  चंडीगढ़ बनाम छत्तीसगढ़ (चौक स्टेडियम )
  • दोपहर का सत्र (1 नवंबर ) :
  • हैदराबाद बनाम आंध्र प्रदेश (बीबीडी स्टेडियम)
  • पश्चिम बंगाल बनाम पंजाब (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • तमिलनाडु बनाम गुजरात (चौक स्टेडियम)
  • हरियाणा बनाम बिहार (आर्यावर्त क्रिकेट मैदान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here