लखनऊ। लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव और वीर वाल्मीकि ने बरेली में आयोजित 69वीं स्टैग यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दोहरे खिताब अपने नाम किए। दूसरी ओर गाजियाबाद की सुहानी महाजन चार वर्गो में विजेता बनी।
दिव्यांश ने पुरुष एकल के फाइनल में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को 11-8, 11-13, 8-11, 13-11, 11-7 से हराया। इसके बाद यूथ बालक वर्ग में दिव्यांश ने गाजियाबाद के अक्षत त्यागी को 11-6, 11-7, 9-11, 12-10 से हराया।
वीर वाल्मीकि ने कैडेट बालक के फाइनल में प्रयागराज के आर्यन कुमार को 4-11, 11-9, 11-8, 11-5 से और होप बालक के फाइनल में लखनऊ के ही देव त्रिपाठी को 11-7, 11-6, 11-5 से हराया।
ये भी पढ़े : थाई दिग्गज को दी मात, शंकर मुथुसामी वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन खिताब से एक जीत दूर
गाजियाबाद की सुहानी महाजन ने महिला फाइनल में गाजियाबाद की ही दिशा को 11-8, 11-7, 11-6 से हराया। इसके अलावा सुहानी ने यूथ बालिका, जूनियर बालिका व सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में जीत दर्ज की।
समापन समारोह में एडीजी पुलिस बरेली राजकुमार ने पुरस्कार वितरित किए और विजेताओं के मध्य एक लाख रुपए की इनामी राशि का वितरण किया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति, सचिव आदित्य मूर्ति, और सलाहकार सुभाष मेहरा भी मौजूद थे।