दिव्यांश राजपूत का तूफान, जीशान की घातक गेंदबाज़ी, मेरठ की धमाकेदार जीत

0
97
UP T20 League (@t20uttarpradesh)

लखनऊ। यूपी टी-20 लीग में रविवार का दिन मेरठ मावरिक्स के नाम रहा। इकाना स्टेडियम पर टीम ने नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इस जीत के दो नायक रहे – दिव्यांश राजपूत की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और जीशान अंसारी की करारी गेंदबाज़ी।

पावरप्ले में लड़खड़ाए, लेकिन राजपूत ने मोर्चा संभाला

पहले बल्लेबाजी करते हुए मावरिक्स ने आक्रामक शुरुआत की। स्वास्तिक चिखारा ने पहले ही ओवर में 21 रन ठोककर माहौल बना दिया।

लेकिन नमन तिवारी और प्रशांत वीर ने धारदार गेंदबाज़ी से मावरिक्स को 45/2 पर झकझोर दिया। रितुराज शर्मा (34 रन) और माधव कौशिक ने पारी को थामने की कोशिश की, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान रिंकू सिंह भी टिक नहीं पाए। 14वें ओवर तक स्कोर 110/5 था और हालात नाज़ुक दिख रहे थे।

यहीं से दिव्यांश राजपूत का बल्ला बोला। सीजन के पहले मैच में उतरे इस बल्लेबाज़ ने संयम से शुरुआत की और फिर तूफानी अंदाज में छा गए। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 53 रन (3 चौके, 4 छक्के) ठोक डाले और ऋतिक वत्स (24) के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की।

यश गर्ग (13 रन, 5 गेंद) ने आखिरी ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर पारी को दमदार फिनिश दिया। मावरिक्स ने निर्धारित 20 ओवर में 184/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

विशाल और जीशान ने किया नोएडा का सफाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। विशाल चौधरी ने पहले ही ओवर में कप्तान शिवम चौधरी और प्रियांशु पांडे को लगातार गेंदों पर आउट कर मैच का रुख पलट दिया। नोएडा 0/2 पर सिमट गया और दबाव से उबर नहीं पाया।

ये भी पढ़ें : करन शर्मा का शतक व कार्तिक यादव की फिरकी, काशी रुद्रास को चौथी जीत

प्रशांत वीर (39) और करण शर्मा (37) ने बीच में 75 रन जोड़कर मुकाबले में वापसी की कोशिश की, लेकिन बढ़ता रन रेट उनके लिए पहाड़ साबित हुआ। कार्तिक त्यागी ने 19वें ओवर में करण का विकेट निकालकर सारी उम्मीदें तोड़ दीं।

अंतिम ओवर में जीशान अंसारी ने घातक स्पेल फेंका और तीन विकेट चटकाकर 4/17 के आंकड़े के साथ पारी का समापन किया।

विशाल (2/16) और कार्तिक (2/28) ने भी महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। नोएडा 20 ओवर में 143/9 तक ही पहुंच सका। इस जीत के साथ मेरठ मावरिक्स के 5 मैचों में 6 अंक हो गए हैं, जबकि नोएडा किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।

जीत के हीरो
  • दिव्यांश राजपूत – नाबाद 53 (25 गेंद, 3×4, 4×6), मैन ऑफ द मैच
  • जीशान अंसारी – 4 विकेट, सिर्फ 17 रन देकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here