लखनऊ। तीसरी वरीय दिया चौधरी ने एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय अलीना फरीद को 6-1,6-4 से हराया। फाइनल में उनकी टक्कर शेरी शर्मा से होगी जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में खुशी गौर को 6-3,6-3 से हराया।
एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट
गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालक वर्ग का फाइनल शीर्ष वरीय प्रकाश सरन और दूसरी वरीयता प्राप्त विवान विदसारिया के बीच खेला जाएगा।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में भारत की आठवीं रैंक खिलाड़ी अलीना फरीद का गेम दिया चौधरी के आगे ठहर नहीं सका। दिया के शानदार ग्राउंड स्ट्रोक्स का जवाब शीर्ष वरीय खिलाड़ी नहीं दे सकी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में शेरी शर्मा ने भी सीधे सेटों में जीतहासिल की।
बालक वर्ग के फाइनल में प्रकाश सरन और विवान विदसारिया के बीच होगा मुकाबला
बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय प्रकाश सरन ने अपने प्रतिद्वंदी सिद्धार्थ जीबू को 6-2,6-2 से आसानी से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विवान विदसारिया ने वंशराज जलोटो को 6-4,6-1 से हराया।
इसके अलावा युगल सेमीफाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में शीर्ष वरी अलीना फरीद और श्रावस्ती कुंडलिया ने समाइरा कोहली और खुशी गौर की जोड़ी को 4-6, 6-3,10-2 से हराया।
ये भी पढ़े : एशियन जूनियर अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट: यूपी के वंशराज की क्वार्टर फाइनल में इंट्री
दूसरे सेमीफाइनल में शेरी शर्मा और दिया चौधरी ने तिवशी खिलारीवाल और श्रीनीथि साई पोटजू की जोड़ी को 6-4,6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग के युगल फाइनल में यूपी की जोड़ी सानिध्य धर द्विवेदी और वंशराज जलोटा ने फाइनल में इंट्री की। टूर्नामेंट में एकल और युगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार सुबह 8 बजे से खेले जाएंगे।