कानपुर। मैन ऑफ द मैच यशस्वी यादव (3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद उम्दा बल्लेबाजी से डीकेजी मोबाइल इलेवन ने 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के मुकाबले में रविवार को ओलिवर ब्राउन इलेवन को 3 विकेट से शिकस्त दी।
13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग
कानपुर साउथ बी ग्राउंड पर ओलिवर ब्राउन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 93 रन का स्कोर बनाया।
अविरत त्रिवेदी ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। उनके अलावा शिव ने 17, अग्रिम कुमार ने 12 रन का स्कोर बनाया। डीकेजी मोबाइल इलेवन से यशस्वी यादव ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि अभिनव राजपूत को 2 विकेट मिले।
जवाब में डीकेजी मोबाइल इलेवन ने 16.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में श्रेयांश उपाध्याय ने 27 गेंदों पर 7 चौकों की सहायता से 36 रन जोड़े। महेंद्र कुमार ने 15 एवं अनंत सक्सेना ने नाबाद 11 रन का योगदान किया। ओलिवर ब्राउन इलेवन से अफ्फान हबीब व लक्ष्य पाल को 2-2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : आईपीएम कॅरियर्स इलेवन की जीत में आयुष चौधरी का तूफानी शतक