नोएडा : महाराष्ट्र केसरी ने मुकाबले के पहले हाफ में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 में सीजन की अपनी पहली जीत और पूरे दो अंक हासिल किए।
रविवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच 6 में महाराष्ट्र केसरी ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को कड़ी चुनौती देते हुए नौबाउट्स वाले मुकाबले के पहले पांच बाउट्स के बाद ही 5–0 की अजेय बढ़त बना ली। अपने पहले मुकाबलों में हार के बाद उतरी दोनों टीमों में से महाराष्ट्र केसरी ने पूरे अधिकार के साथ जवाब दिया।
महाराष्ट्र ने 62 किग्रा महिला वर्ग में शानदार शुरुआत की, जहां डुडो वाबिलियानाझिवकोवा ने शुरुआती टेक डाउन गंवाने के बावजूद मुकाबले पर नियंत्रण स्थापित किया। उन्होंने पहले पीरियड में कईटर्न और एक्सपोज़र मूव्स के जरिए निर्णायक बढ़त बनाई और अंततः 11–2 से जीत दर्ज की।
74 किग्रा पुरुष वर्ग के हाई-इंटेंसिटी मुकाबले में यश ने दूसरे पीरियड में जबरदस्त वापसी की। शुरुआती पीरियड में करीबी मुकाबले के बाद यश ने लगातार टेकडाउन और एक्सपोज़र अंकों का फायदा उठाते हुए नवीन मलिक को 13–5 से मात दी।
125 किग्रा पुरुष वर्ग के हेवीवेट मुकाबले में महाराष्ट्र की पकड़ और मजबूत हुई। कप्तान रॉबर्ट बारान ने रणनीतिक अंदाज़ में धैर्य बनाए रखा और दूसरे पीरियड में निर्णायक टेकडाउन व एक्सपोज़र के साथ ओलेक्सांद्रखोत्सियानिव्स्की को 5–3 से हराया।
57 किग्रा महिला वर्ग में मनीषा भानवाला ने मुकाबले के सबसे शानदार प्रदर्शनों में से एक दिया। उन्होंने लगातार पुश-आउट्स से दबदबा बनाया और फिर दमदार थ्रो व फॉलो-अपएक्सपोज़र के साथ फॉल हासिल कर महाराष्ट्र की बढ़त को 4–0 कर दिया।
65 किग्रा पुरुष वर्ग में तेवान्यनवाज़गेन ने कम स्कोर वाले मुकाबले में संयम दिखाया, अहम एक्टिविटी पॉइंट्स जुटाए और अंतिम क्षणों में निर्णायक टेक डाउन लगाकर जीत सुनिश्चित की। इसके साथ ही महाराष्ट्र केसरी ने पीडब्ल्यूएल 2026 में अपनी पहली जीत पक्की कर ली।
पीडब्ल्यूएल 2026 में कल, लीग मुकाबलों के तहत यूपी डोमिनेटर्स का सामना दिल्ली दंगल वॉरियर्स से नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा थंडर्स का अपराजेय अभियान, चार अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर









