लखनऊ : बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन एवं चेयरपर्सन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रेसीडेंट उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन, अलका दास का जन्मदिन आज डॉ.अखिलेश दास फाउण्डेशन द्वारा सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर शुभचिंतकों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, खेल प्रेमियों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों सहित अनेक लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ उनकों ढेरों शुभकामनाएं दी।
जन्मदिन के अवसर पर बीबीडी विश्वविद्यालय एवं बीबीडी परिवार के सदस्यों ने बैडमिन्टन अकादमी एवं अन्य कई स्थानों पर केक काटकर अलका दास का जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
हम समाज और मानव कल्याण के रास्ते पर चलने के लिये प्रतिबद्ध : अलका दास
अलका दास ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि शिक्षा व सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है। हम मानव कल्याण के रास्ते पर चलने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
अपने शहर के लोगों के साथ खड़े रहने से हमें आत्मिक संतोष की प्राप्ति होती है और यह प्रेरणा हमें अपने पूर्वजों से सदैव मिलती रहती है। हम अपने जनसरोकार की इसी प्रतिबद्धता के साथ लगातार आगे बढ़कर कार्य करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में गरीबों, राहगीरों को राहत पहुंचाने की पहल : विराज सागर दास
इस अवसर पर अरुण गुप्ता, डा0 रेहान खान, सुबोध श्रीवास्तव, राजीव बाजपेयी, अशोक सिंह, अचल मेहरोत्रा, अमित चौधरी, सुशील दुबे, वंदना राज अवस्थी, शान बक्शी, वीरेन्द्र तिवारी, अतीक अंसारी, कमलेश गुप्ता, चन्द्रा रावत, सीमा चौधरी, डा0 पी.एस. जायसवाल, नेहाल खान, नवीन बाबा रस्तोगी,
सर्वेश अवस्थी, रवि विश्वकर्मा, हसन आब्दी, अजय श्रीवास्तव, वसीम खान, रिषभ गुप्ता, आजाद श्रवण कुमार, अब्दुल्ला, अनूप कनौजिया, महेश राठौर, नीरज गुप्ता, कमल बाल्मीकि, अशोक गुप्ता ताऊ, संदीप अग्रवाल, नृपेन्द्र सिंह, एडवोकेट सतेन्द्र सिंह, सुरेश यादव, के0सरन एडवोकेट, ऊषा गुप्ता, नृपेन्द्र मिश्रा सहित सैंकड़ों लोगों ने अलका दास को जन्मदिन की बधाई दी है।













