लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 250 खिलाड़ी शुक्रवार से शुरू हो रही योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गो में चुनौती पेश करेंगे।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर में आयोजित तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में 5 लाख रुपए की प्राइजमनी दांव पर होगी जो बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की कुलाधिपति अलका दास द्वारा दी जाएगी।
यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह ने बताया कि पूर्व में हुई दो सीनियर मेजर चैंपियनशिप सहित इस प्रतियोगिता की प्वाइंट्स टैली के आधार पर विजयवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए टीम चयनित की जाएगी।
चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव खेल सुहास एलवाई एवं खेल निदेशक डा. आरपी सिंह द्वारा शुक्रवार सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : रोमांचक मैच में उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह का जलवा, जीती महिला एकल ट्रॉफी