उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खेलोन्मुखी बजट को सराहा

0
105

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को पेश किया। इस बजट में खेलों को लेकर भी कई घोषणा की गयी है। योगी सरकार के इस खेलोन्मुखी बजट की उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव  डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने सराहना की।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेलों के लिए खजाना खोला है, इसके लिए उनको साधुवाद। उन्होंने ये भी कहा कि सीएम के कार्यकाल में प्रदेश जिस तरह खेलों के नए आयाम को छू रहा है।

उन्होंने खेलों के लिए बजट में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्य सचिव (खेल) डा. नवनीत सहगल,  खेल निदेशक डा.आरपी सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें : अखिल भारतीय अंतर भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती के पहले दिन इन्होंने जीते गोल्ड

बताते चले कि राज्य सरकार ने इस बजट में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ रुपए की व्यवस्था के प्रस्ताव के साथ प्रदेश में  निजी सहभागिता से खेल अवस्थापनाओं के निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपए के प्रावधान का भी प्रस्ताव है।

इसके साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना हेतु 15 करोड़ रुपए की व्यवस्था के साथ खेल विकास कोष की स्थापना हेतु 25 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।  इसके अलावा सहारनपुर, फतेहपुर एवं बलिया में स्पोर्टस कालेज के निर्माण हेतु 20 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

दूसरी ओर जनपद मेरठ में मेजर ध्यान चन्द्र खेल विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने के संबंध में त्वरित गति से कार्यवाही की जा रही है। खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

इस बारे के बजट में  वर्ष 2023-24 में 957 करोड़ का बजट खेल के लिए मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह धनराशि 417 करोड़ रही। बजट में पहली बार उत्तर प्रदेश खेल विकास कोष की स्थापना की गयी है, जिसके तहत वित्तीय 2023-24 में 2500.00 लाख रुपये की बजटीय व्यवस्था की गयी है।

वही लखनऊ में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में बन रहे वेलोड्रम के लिए इस वर्ष 25 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसके अलावा निजी खेल अकादमियों को बढ़ावा देने के लिए भी पांच करोड़ की व्यवस्था बजट में की गई है। लखनऊ के चौक स्टेडियम को पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जाने की तैयारी भी चल रही है।

  • – निजी सहभागिता से खेल अवस्थापनाओं के निर्माण के लिए 5000.00 लाख रुपये
  • – मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 30000.00 लाख रुपये
  • – मंडलीय मुख्यालयों में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास के निर्माण के लिए 2038.71 लाख रुपये
  • – खेल अवस्थापनाओं के विकास और नव निर्माण के लिए 11671.98 लाख रुपये
  • – पहली बार आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 3000.00 लाख रुपये
  • – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के लिए 1500.00 लाख रुपये
  • – उत्तर प्रदेश खेल विकास कोष के लिए 2500.00 लाख रुपये
  • – एकलव्य क्रीड़ा कोष के लिए 2500.00 लाख रुपये
  • – स्पोर्टस कालेज, सहारनपुर के निर्माण के लिए 1000.00 लाख रुपये
  • – अयोध्या में अन्तरराष्ट्रीय कीड़ा संकुल के निर्माण के लिए 2500.00 लाख रुपये
  • – निजी सहभागिता से खेल अकादमियों को विकसित किये जाने के लिए 4000.00 लाख रुपये
  • – लखनऊ मे गुरू गोविंद सिंह स्पोर्टस कालेज में वेलोड्रोम के निर्माण के लिए 2500.00 लाख रुपये
  • – बलिया में स्पोर्टस कालेज के निर्माण के लिए 1000.00 लाख रुपये
  • – खेल एवं खेल से संबंधित कार्यकलापों को बढ़ावा देने के लिये 2000.00 लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here