भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने एनबीआरआई की गतिविधियों के बारे में जाना 

0
165

लखनऊ: भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने भारत में जर्मन दूतावास के विज्ञान सलाहकार कास्पर मेयर के साथ  सोमवार को सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ का भ्रमण किया।

डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान) और डॉ.भास्कर नारायण, निदेशक (सीएसआईआर-भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान), लखनऊ ने संस्थानों में की जा रही अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर विज्ञान और समाज के प्रति दोनों संस्थानों के योगदान और उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान के वनस्पति उद्यान का भी भ्रमण किया तथा सीएसआईआर-एनबीआरआई परिसर में रुद्राक्ष (एलियोकार्पस एंगुस्टिफोलियस) और सीता अशोक (सराका असोका) के पौधे लगाए।

उन्होंने दोनों संस्थानों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ विज्ञान की उन्नति तथा समाज के कल्याण के लिए पादप विज्ञान, विष विज्ञान तथा पर्यावरण अनुसंधान के क्षेत्र में भविष्य में परस्पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: रंजीता अग्रवाल को गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी में पहला पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here