लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, द्वारा “गन्ना उत्पादन तकनीक” विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूना, महाराष्ट्र के कुल 16 किसानो ने हिस्सा लिया।
आत्मा ,पूना द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में किसानो के लिए 6 व्याख्यान सत्र तथा दो प्रक्षेत्र भ्रमण आयोजित किए गए।
उदघाटन और समापन डॉ. आर. विस्वनाथन, निदेशक, भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने किया गया।
उन्होने इस दौरान किसानो को अच्छी उपज लेने तथा खेती से होने वाली आय बढ़ाने हेतु नई गन्ना तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें : किसी भी नवीनतम शोध को पेटेंट कराते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान