सरोजनीनगर में वर्षा जल प्रबंधन के लिए बनेगा मास्टर प्लान, सभी वार्डों को मिलेगी जलभराव से राहत

0
420

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह के निरंतर प्रयासों से सरोजनीनगर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

बुधवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर लखनऊ नगर निगम के सभी विस्तारित क्षेत्र में सम्मिलित 84 गांवों में अवस्थापना संबंधित सुविधाओं के प्रसार हेतु कमेटी बनाने का आग्रह जिसके लिए उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी प्राप्त हुआ।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात, मिला सकारात्मक आश्वासन

इसके साथ ही डॉ सिंह ने विस्तारित क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, लोक निर्माण, ऊर्जा, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य सम्बंधित विभागों के उच्च अधिकारियों और जिलाधिकारी के साथ बैठक कर समुचित रूप रेखा बनाये जाने तथा जल प्रबंधन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार किए जाने का भी सीएम से आग्रह किया।

सीएम योगी से डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर के विकास कार्यों पर की चर्चा

सीएम से शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने उन्हें यह भी अवगत कराया कि क्षेत्र के 17 वार्डो में निवास करने वाले नागरिकों को जलभराव के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

बारिश के समय जन सुविधाओं तथा आकस्मिक आवश्यकताओं को बनाये रखना भी सम्भव नहीं हो पाता है। एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं भी ठप हो जाती हैं जिसपर भी मुख्यमत्री द्वारा उन्हें इस भीषण समस्या से निदान हेतु सकारात्मक आश्वासन मिला।

नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में सुविधाओं के प्रसार हेतु कमेटी बनाने का आग्रह

बता दें कि सरोजनीनगर में जलभराव की समस्या प्रमुख है तथा विधायक द्वारा पूर्व में भी विधासभा में इस मुद्दे को उठाया गया। ​इसके अलावा उनके द्वारा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इसके निराकरण का प्रयास भी किया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर : 16वीं रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा, वृद्धजनों ने किए रामलला के दर्शन

इस बाबत डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाना तथा क्षेत्र की जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरोजनीनगर को जलभराव से मुक्ति और हर संसाधन दिलाने का सपना साकार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here