लालगंज रायबरेली: डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की चार दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ ऐहार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फ़ौजी नें मशाल प्रज्वालित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों तथा अभिभावकों मे गज़ब का उत्साह देखने को मिला.
प्रथम दिन के कार्यक्रम मे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई जिसमे क्लास के हिसाब से पीहू, आवेश, अलीना, आयरा, इल्मा, इनाया प्रथम स्थान पर रही.
वही अभिभावकों मे महिलाओ की रस्सा कसी की आजाद क्लब नें बाजी मारी महिलाओ के खेल मे गोट्टा प्रतियोगिता मे शाहीन तथा याशमीन नें प्रथम स्थान हासिल किया वही बित्ती -बित्ती प्रतियोगिता मे रुकसाना नें प्रथम स्थान हासिल किया सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देखकर सम्मानित किया गया.
बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पीहू, आवेश, अलीना, आयरा, इल्मा, इनाया को पहला स्थान
विद्यालय के प्रबंधक नें बताया की कल इंटर क्लब ताइक्वांडो प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमे जिले के विभिन्न क्लाबो के करीब 200 खिलाडी शामिल होंगे.
इस मौके पर प्रबंधक अताउर रहमान, राम स्वरूप सोनी, माही यादव,डिम्पी तिवारी, सोनी बेगम, साधना सोनकर, मंतसा, रूपल, नेहा यादव, रिया, दीपिका, काजल, नशरा, पुष्पेंद्र, राजू, अनीश, शिवम्, सहित अभिभावक मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें : लालगंज के अमान मंसूरी नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो के लिए चयनित












