डॉ सैयद रफत जुबैर रिजवी नेशनल मार्शल आर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

0
127

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो कोच डॉक्टर सैयद रफत जुबैर रिजवी को नई दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट फेस्टिवल-2023 के दौरान नेशनल मार्शल आर्ट एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया।

शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार सुमन तलवार ने डॉक्टर सैयद रफत को ये अवार्ड प्रदान किया।

वर्तमान में डा.सैयद रफत उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन के चेयरमैन भी हैं।

ये भी पढ़ें : 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर पहुंचा भारत

डा.सैयद रफत की इस उपलब्धि पर कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार और उत्तर प्रदेश मुए थाई एसोसिएशन के सचिव दया चंद भोला और लखनऊ मुए थाई एसोसिएशन के सचिव धमेंद्र चौरसिया ने बहुत-बहुत बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here