लखनऊ। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायरनमेंटल बॉटनिस्ट्स (आईएसईबी) ने मंगलवार को अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ.वीपी कम्बोज व विशिष्ट अतिथि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अकादमिक अफेयर्स विभाग के डीन प्रो.आरपी सिंह थे।
मुख्य अतिथि डॉ.वीपी काम्बोज ने प्रथम स्थापना दिवस पर पर्यावरण और जीवन की गुणवत्ता पर व्याख्यान दिया, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ.आरपी सिंह ने कार्बन स्रोतों का कार्बन सिंक में परिवर्तन: बंजर भूमि में नए पारिस्थितिकी तंत्र का विकास पर व्याख्यान दिया।
इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायरनमेंटल बॉटनिस्ट्स (आईएसईबी) का 27वां स्थापना दिवस मनाया
समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक एवं आईएसईबी सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो.एसके बारिक ने बताया कि यह सोसाइटी की अपनी स्थापना के बाद से ही सक्रिय रूप से हमारे पर्यावरण के संरक्षण में पौधों की भूमिका में अनुसंधान, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में लगा हुयी है।
ये भी पढ़े : बीटा-कार्बोलिन डेरिवेटिव में पुराने दर्द के इलाज की क्षमता: डॉ संजय बत्रा
इसके साथ यह सोसाइटी इंटरनेशनल यूनियन ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज (आईयूबीएस), पेरिस का वैज्ञानिक सदस्य भी है। प्रो. बारिक ने आगे बताया कि आईएसईबी हर साल उन शोधकर्ताओं/वैज्ञानिकों को आईएसईबी फेलोशिप और यंग साइंटिस्ट मेडल भी प्रदान करता है। ये उनको मिलता है जिन्होंने पर्यावरण और संबद्ध विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण शोध योगदान दिया है।
वर्ष 2020 के लिए आईएसईबी फैलोशिप 10 विज्ञानियों को प्रदान की गई थी, जबकि युवा वैज्ञानिक अवार्ड तीन युवा शोधार्थियों को प्रदान किया गया था। अंत में आईएसईबी के मुख्य वैज्ञानिक एवं संयुक्त सचिव डॉ. विवेक पांडेय ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।