आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे-स्टारर ड्रीम गर्ल 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपए, पहले शनिवार को 14.02 करोड़ रुपए और पहले रविवार को 16 करोड़ का बिजनेस किया था.
बात करें सोमवार की यानी चौथे दिन की तो मंडे टेस्ट में फिल्म बॉक्स ऑफिस आर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. शुरूआती आंकड़ों की मानें तो ड्रीम गर्ल 2 ने चौथे दिन यानी सोमवार को 4.70 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि ओपनिंग डे और वीकेंड की कमाई से काफी कम है.
सोमवार को ड्रीम गर्ल 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 17.72% थी. फिल्म चार दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है. फिल्म की कुल कमाई 45.41 करोड़ के आसपास हो गई है. देखना है कि आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन कितना रहने वाला है.
गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 18वें दिन भी गदर मचा रही है. फिल्म ने अपने 18वें दिन ड्रीम गर्ल 2 के चौथे दिन से ज्यादा कमाई की.
गदर 2 ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 4.80 से 5 करोड़ का बिजनेस किया. साथ ही गदर 2 का कुल कलेक्शन 460.55 करोड़ के पास पहुंच गया है.