लखनऊ में DLI ट्रायल्स में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया खेल का जज़्बा

0
84

लखनऊ : भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग ड्रीम लीग ऑफ इंडिया ने हाल ही में 27 और 28 नवंबर को लखनऊ में ट्रायल्स का सफल आयोजन किया। जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों कैटेगरी में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

ये ट्रायल्स यॉर्कर क्रिकेट क्लब, सेक्टर-6, पीली कॉलोनी, यश राज इंस्टिट्यूट के पास आयोजित किए गए, जहाँ उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभाशाली क्रिकेटरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मोहाली के बाद आयोजित हुए लखनऊ ट्रायल्स में सबसे अहम बात यहां शामिल हुए गेंदबाजों की भागीदारी रही। इन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में लगभग 60% गेंदबाज़ थे।

लखनऊ ट्रायल्स पर अपने विचार साझा करते हुए ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के संस्थापक और पूर्व क्रिकेटर चैतन्य नंदा ने कहा कि, “लखनऊ ने खेल के प्रति अद्भुत जुनून दिखाया है।

ऊर्जा, अनुशासन और प्रदर्शन की भूख पहले सत्र से ही दिख रही है। उत्तर प्रदेश हमेशा से क्रिकेट प्रतिभा का केंद्र रहा है और हमें गर्व है कि हम डीएलआई का मंच इस शहर तक लेकर आए हैं। मैं एक बार फिर बड़ी कंपनियों से अपील करता हूँ कि वे इन ग्राउंड-लेवल खिलाड़ियों के सफर को समर्थन दें।”

उत्कृष्ट भागीदारी पर अपने विचार साझा करते हुए सर्वोटेक स्पोर्ट्स के संस्थापक ऋषभ भाटिया ने कहा कि, “युवाओं का उत्साह और सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन पूरे ट्रायल्स के दौरान एक नई ऊर्जा लेकर आया। जिसका साफ संदेश था कि खेल भावना कभी नहीं मरती।”

लीग की भव्यता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पहले ही लीग कमिश्नर के रूप में इससे जुड़े हुए हैं। वहीं सलीम मर्चेंट और दर्शन कुमार जैसी प्रसिद्ध हस्तियाँ भी इस लीग का अहम हिस्सा हैं। डीएलआई इससे पहले दिल्ली, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, गन्नौर, मोहाली में सफल ट्रायल्स का आयोजन कर चुकी है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में ड्रीम लीग ऑफ इंडिया के लिए ट्रायल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here