शिवा सिंह के दमदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक

0
31

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम ने 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा हाथरस में 31 मार्च से 5 अप्रैल, 2025 तक आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान के साथ कांस्य पदक साझा किया।

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप

टीम की इस जीत में गोलकीपर एसएसबी की शिवा सिंह ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन बचाव करते हुए मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीमों के अटैक को विफल किया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिवा सिंह को दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जिन्होंने सेमीफाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को रेलवे के खिलाफ 36-32 से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि टीम ने जबरदस्त टक्कर दी थी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 25-21 गोल से हराया था और प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा जैसी मजबूत टीम को 24-17 से मात दी थी।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल: यूपी ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

उत्तर प्रदेश टीम के कांस्य पदक जीतने पर महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश ने इससे पहले लीग राउंड में ओडिशा को 44-13 से और जम्मू कश्मीर को 35-8 से हराकर पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

उत्तर प्रदेश सीनियर महिला हैंडबॉल टीम : ऋतु पाल, मंजुला पाठक, विशाल्या शर्मा, प्रिया, शिवा सिंह, बबीता, मोनी चौधरी, सपना कश्यप, अंशिका सिंह, सुनीता, तेजस्विनी सिंह, कनीज फातिमा, खुशबू कुमारी, आराधना त्रिपाठी, आरती यादव अनुराधा शर्मा, आकांक्षा सिंह वर्मा, मोना, नैना यादव, निक्की चौहान, कोच : अंकिता रत्न, मैनेजर : परमेंद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here