ट्रोलिंग के चलते करियर के आगाज में अनन्या ने लिया था थेरेपी का सहारा

0
113
Ananya 🌙 (@ananyapanday)

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ट्रोलिंग का किस्सा याद करते हुए अपने स्कूल टाइम को याद किया। उन्होंने कहा, स्कूल टाइम में मुझे फ्लैट चेस्ट, चिकन लेग और हेयरी कहा जाता था। अनन्या ने जब से बॉलीवुड डेब्यू किया है तब से वो कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने पास्ट में थेरेपी भी ली है। मुझे करियर के आगाज में थेरेपी लेनी पड़ गई थी। उस समय मैं काफी लो फील करती थी।

एक्ट्रेस से एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि ट्रोलिंग में उन्हें सबसे ज्यादा खराब क्या सामना करना पड़ा है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं किसी एक मोमेंट को नहीं चुन सकती क्योंकि मुझे लेकर कई बातें बोली गई हैं।

करियर के आगाज में किसी ने मेरा फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और वो उससे लिखते थे कि वो मेरे साथ स्कूल में थे और मेरे एजुकेशन को लेकर भी झूठ बोलते थे। पहले मुझे लगा था कि कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा। लोगों इस पर विश्वास कर लिया। कभी-कभी तो मन करता था कि मैं सोशल मीडिया पर ही नहीं रहूं।

एक्ट्रेस ने कहा, जब मैं स्कूल में थी तब मुझे फ्लैट चेस्ट, चिकन लेग और हेयरी कहा जाता था। तब लोग सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव नहीं थे और अब सोशल मीडिया के चलते छोटी से छोटी बात को दुनिया भर में फैलाया जा सकता है। यह बहुत ही डरावना है।

ये भी पढ़े : लोग ढूंढ लेते है कमी, भले ही कितना भी अच्छा कर लो : अनन्या पांडे

ये भी पढ़े : अनन्या पांडे को ऑफर होता है सीमित कॉन्टेंट, ट्रोलिंग को लेकर कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here