इस वर्ष शाहरुख खान पठान और जवान दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं, और अब वह तीसरी ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी इंतजार के बीच डंकी का पहला रिव्यू आ चुका है और फिल्म की जोरदार तारीफ हो रही है। शाहरुख ने एक बार फिर दिल जीत लिया है, और डंकी को मास्टरपीस बताया जा रहा है।
डंकी की रिलीज में भले ही अभी एक हफ्ते का समय है, पर न्यूज पोर्टल ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू रिलीज किया है। साथ ही बताया है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ किस बारे में है।

मालूम हो कि डंकी चार ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो लंदन जाने का सपना देखते हैं। इसके लिए वह डंकी का रास्ता अपनाते हैं। फिल्म फेक पासपोर्ट और वीजा लेकर अवैध तरीके से डंकी फ्लाइट्स लेकर विदेश में घुसने की कहानी है।
जिन लोगों ने अभी तक डंकी देखी है, वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। एक न्यूज़ पोर्टल ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू देते हुए इसे 5 स्टार दिए हैं।
और X पर लिखा है, डंकी राजकुमार हिरानी की मास्टरपीस है, जिसमें कहानी कमाल तरीके से बताई गई है। जिस तरह से राजकुमार हिरानी ने यह फिल्म बनाई है, वैसा भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा। शाहरुख ने इस फिल्म में अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने के लिए एक एक्टर के रूप में खुद को मात दे दी है।
रिव्यू में आगे लिखा है, ‘फिल्म का फर्स्ट हाफ डंकी के लंदन तक के सफर के बारे में है। यह आपको किरदारों और कहानी के साथ-साथ कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से गहराई से जोड़ती है।
दूसरा हाफ मेन मूवी है, जहां यह आपको बुरी तरह रुला देगी। यह चीज फिल्म के प्रमोशनल वीडियो में कहीं नहीं बताई गई है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक रहेगी।
ये भी पढ़े : डंकी की रिलीज से पहले तीसरी बार माता वैष्णो देवी पहुंचे सुपरस्टार शाहरुख
इस न्यूज पोर्टल ने बताया है कि दो दिन पहले इंडिया में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए डंकी की स्क्रीनिंग रखी गई थी। रिव्यू की ये रिपोर्ट देश के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक ने दी हैं।