कोलकाता : 16 बार की चैंपियन इमामी ईस्ट बंगाल एफसी ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए डूरंड कप के ग्रुप ए मुकाबले में पदार्पण करने वाली साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इस मुकाबले में ईस्ट बंगाल की ओर से लालचुंगनुंगा, सॉल क्रेस्पो, बिपिन सिंह, दिमित्रियोस डायमंटाकोस और कप्तान नाओरेम महेश सिंह ने गोल किए।
डूरंड कप के सभी 43 मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी टेन2 एचडी) पर और सोनीलिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
ईस्ट बंगाल के हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन ने 4-2-3-1 फॉर्मेशन में अपनी टीम उतारी जिसमें मार्तंड रैना और मोहम्मद राशिद ने पदार्पण किया। डेविड लालह्लानसंगा ने स्ट्राइकर के रूप में शुरुआत की, जबकि पीवी विष्णु और महेश सिंह ने विंग से समर्थन दिया। मिडफील्ड में सॉल क्रेस्पोऔर एडमंड लालरिंदिका थे।
डिफेंस में अनवर अली, लालचुंगनुंगा और मोहम्मद रकीब शामिल थे जबकि गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने अनुभवी भूमिका निभाई। वहीं साउथ यूनाइटेड एफसी ने 4-3-3 फॉर्मेशन में शुरुआत की, जिसमें कप्तान एस. नोएल ने डिफेंस की अगुवाई की और जूनियर इंटरनेशनल मककमयुम दानियाल ने स्ट्राइकर की भूमिका निभाई।
ईस्ट बंगाल ने शुरू से ही गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए पहले हाफ में एकतरफा खेल दिखाया। 12वें मिनट में लालचुंगनुंगा ने पहला गोल दागा।
इसके बाद 36वें मिनट में सॉल क्रेस्पो ने पेनल्टी पर गोल करके बढ़त को 2-0 कर दिया। यह पेनल्टी तब मिली जब एडमंड लालरिंदिका को 17 वर्षीय लेफ्ट बैक अब्दुल साल्हा ने बॉक्स में गिरा दिया।
ये भी पढ़ें : 134वें डूरंड कप की ट्रॉफियों ने छुआ असम का दिल, कोकराझार में अनावरण
पीवी विष्णु ने दो बार पोस्ट मारा और क्रेस्पो ने तीन आसान हेडर मौके गंवाए। साउथ यूनाइटेड की डिफेंस ने भारी दबाव झेला और कई बार एक साथ सात खिलाड़ी बॉक्स के अंदर थे, फिर भी हाफ टाइम तक स्कोर 2-0 रहा। गोलकीपर एस. निशांत ने कुछ शानदार बचाव किए। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी ईस्ट बंगाल ने आक्रमण जारी रखा।
हालांकि साउथ यूनाइटेड की डिफेंस थोड़ी संगठित दिखी, लेकिन लगातार दबाव के आगे टिक नहीं पाई। 80वें मिनट में डायमंटाकोस के पास पर बिपिन सिंह ने बेहतरीन फिनिश करते हुए तीसरा गोल दागा। फिर 88वें मिनट में डायमंटाकोस ने फ्री किक पर चौथा गोल किया जो गोलकीपर की गलती से नेट में गया।
मैच के आखिरी मिनट यानी 90वें मिनट में कप्तान महेश सिंह ने दाहिने पैर से टॉप कॉर्नर में गोल दागकर 5-0 की शानदार जीत दर्ज की। आईएसएल क्लब जमशेदपुर एफसी कल नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
इमामी ईस्ट बंगाल एफसी – 5(चुंगनुंगा 12’, सॉल क्रेस्पो 37’ (पेन.), बिपिन 80’, डायमंटाकोस 88’, महेश 90’) साउथ यूनाइटेड एफसी – 0