लखनऊ। फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने हेतु साइकिलिंग अपनाने का संदेश देने के लिए सैनिक ट्रिब्यूनल के जज लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड) भुवनेश्वर से पांडिचेरी तक का 1500 किमी. तक की दूरी साइकिल से तय करेंगे जिसकी शुरुआत 23 दिसंबर, 2023 से शुरू होगी।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड), कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड) करेंगे भुवनेश्वर से पांडिचेरी का सफर
इन साइकिलिस्टों की रवानगी से पूर्व एक विदाई समारोह का आयोजन पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में गुरुवार को 1090 चौराहे, गोमतीनगर पर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू (आईएएस) ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल (डा). सोनिया पुरी (रिटायर्ड) को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप दोनों इस यात्रा से पूरे देश को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश देने में कामयाब होंगे, ऐसी मेरी कामना है।
पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में विदाई समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर ये भी कहा कि खराब जीवन शैली के चलते वर्तमान में युवा वर्ग में भी हृदय रोगों के मामले से बीमार होने का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग अपनाने के साथ आप स्वस्थ आहार, व्यायाम और नियमित शारीरिक गतिविधि को अपना सकते है जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्द किशोर पाण्डेय ने साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या में साइकिलिंग को जगह देने से गंभीर बीमारियों के खिलाफ आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होगी और आपकी फिटनेस भी बेहतर होगी।
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) ने कहा कि इस राइड के माध्यम से मैं देश के पर्यावरण एवं युवाओं को स्वास्थ्य के लिए समर्पित करने के लिए जागरूकता लाने का संदेश देना चाहता हूं। वहीं कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड) ने कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग काफी बेहतर व्यायाम है।
इससे मोटापे, कैंसर और डिप्रेशन समेत कई अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर परितोष शाह, संदीप जोशी, संजय अग्रवाल, मंसूर खान, डॉक्टर प्रभात रंजन, आशीष मुखर्जी, पीसी सिंह आदि मौजूद थे।
बताते चले कि ईस्ट कोस्ट राइड के नाम से शुरू होने वाली इस साइकिल यात्रा के दौरान ये युगल इस तरह देश में पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के साथ पूर्वी तट से जुड़े दर्शनीय स्थलों की खूबसूरती लोगों के सामने लाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें : खेल और खिलाड़ियों की मदद को आनंद किशोर पाण्डेय हरदम रहते है तैयार
पीवाईएल एवं पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड) 22 दिसंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे।
भुवनेश्वर से 23 दिसंबर को ये युगल साइकिलिंग की शुरुआत करेगा और 1500 किमी. की दूरी साइकिल से तय करते हुए 27 दिसंबर को विजाग, 31 दिसंबर को चेन्नई और फिर नववर्ष के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी, 2024 को पांडिचेरी पहुंचेंगे।