लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूलों, सरकारी स्कूलों और केंद्रीय स्कूलों के 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (एलएमए) के सहयोग से मध्य कमान आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) द्वारा 11 और 12 दिसंबर 2024 को एक शिक्षा मेले का आयोजन किया गया था।
छावनी क्षेत्र का विद्यालय लखनऊ छावनी में आयोजित शिक्षा मेले का उद्घाटन आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती रुचिरा सेनगुप्ता ने लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (LMA) के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में किया।
छात्रों को वर्तमान समय में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों से अवगत कराया गया, प्रसिद्ध संस्थानों द्वारा 34 स्टॉल लगाए गए और छात्रों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान की गई। दर्शकों के लिए ‘ड्रोन मैन ऑफ इंडिया’ मिलिंद राज द्वारा एक ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें : सीनियर कैडर कोर्स-03 की परेड में अग्गू विट्टल को प्रथम पुरस्कार