शैल बाला मेमोरियल शतरंज में आठ खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

0
293

लखनऊ: प्रिसिशन चैस अकादमी में खेली जा रही शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में पहले बोर्ड पर डॉ विजयंत मेहरोत्रा ने किंग पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की. जिसका जवाब दूसरी वरीयता प्राप्त राजेन्द्र कुमार ने फ्रेंच डिफेन्स से दिया.

12वीं चाल में डॉ विजयंत द्वारा क्वीन साइड कास्लिंग करते ही राजेन्द्र ने राजा की किलेबंदी को तोड़ते हुए मात्र 20 चालों में मात लगा कर पूरा अंक हासिल किया, दूसरे बोर्ड पर मेधांश सक्सेना ने अंत खेल में अक्षत भटनागर को परास्त किया.

ये भी पढ़ें : शैल बाला मेमोरियल शतरंज : आकाश ने शीर्ष वरीय पवन बाथम को चौंकाया 

तीसरे बोर्ड पर आदित्य सक्सेना और संयम श्रीवास्तव के बीच गुइको पिआनो ओपनिंग में संयम ने मात्र 23 चालों में जीत दर्ज की, वहीं चौथे बोर्ड पर पाचवीं वरीयता प्राप्त शनि कुमार सोनी ने समीर मुखर्जी के खिलाफ इंग्लिश ओपनिंग से खेल की शुरुआत की.

मध्य खेल में समीर ने राजा पर हमला करते हुए किलेबंदी को तोड़ कर 54 चालों में बाजी अपने नाम करते हुए दूसरे चक्र का बड़ा उलटफेर किया.

दूसरे चक्र की समाप्ति पर राजेन्द्र कुमार, मेधांश सक्सेना, संयम श्रीवास्तव, अनुभव सिंह, बसंत सिंह, शान तिवारी, समीर मुखर्जी और सुनील रमानी 2 – 2 अंको के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here