साई लखनऊ की आठ पहलवान चीन में करेंगी ट्रेनिंग

0
258

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र साई लखनऊ और साई मुंबई एनसीओई (नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की 12 महिला पहलवान फॉरेन एक्सपोजर प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी। ये सभी चीन के शेनयांग के ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में आगामी 22 सितंबर से आठ अक्टूबर तक ट्रेनिंग करेंगे।

इस दल में 12 खिलाड़ी, दो कोच और एक फिजियोथेरेपिस्ट का दल शामिल है। इसमें साई लखनऊ के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस योजना में तकरीबन 30 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसके अंतर्गत प्रति खिलाड़ी दो लाख रुपए का खर्चा होगा।

ये भी पढ़ें : खेल दिवस पर साई लखनऊ में खेल प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा हाउस का दबदबा

साई लखनऊ के निदेशक आत्मा प्रकाश के अनुसार इस दल में साई लखनऊ की मेघा, कुमकुम, हर्षिता, पायल पटेल, प्रतिमा यादव, निशा सैनी, पूजा गुर्जर व काजल को जगह मिली है। इसके अलावा श्याम बुदाकी बतौर कोच और प्रवीण त्रिवेदी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट साथ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here