वर्ल्ड कप : इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरे मैच से क्यों दूर रहे दर्शक

0
811

लखनऊ में क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है और दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन इन खिलाड़ियों की मौजूदगी भी दर्शकों को लुभा नहीं सकी।

हालांकि मैच की शुरुआत में भी ज्यादा दर्शक नहीं दिखे लेकिन जैसे-जैसे मैच परवान चढ़ता गया, वैसे-वैसे खेल प्रेमियों की जुटान होती दिखी। फिर भी खासी संख्या में सीटे खाली दिखीं।

इस बारे में कई तर्क दिए जा सकते है कि धूप ज्यादा थी या कोई अन्य वजह लेकिन दर्शकों की कम संख्या आईसीसी, बीसीसीआई और इकाना स्टेडियम के प्रबंधन के लिए चिंता का विषय हो सकती है।

हालांकि लखनऊ में अब 21 अक्टूबर को नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड और 3 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के मैच होंगे।

वहीं ये भी उम्मीद की जा रही है कि भारत व इंग्लैंड के बीच मैच में दर्शकों का हुजूम उमड़ेगा लेकिन ये भी चिंता की बात हो सकती है कि क्या 21 अक्टूबर और 3 नवंबर के मैचों को दर्शकों का प्यार मिलेगा जो अभी तक के मैचों में दर्शकों का हाल देखते हुए टेढ़ी खीर कही जा सकती हैं।

वैसे अभी तक के मैचों में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी भी दर्शकों को लुभा नहीं सकी और 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में बड़ी संख्या में सीटें खाली रही।

आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच की शुरुआत दोपहर दो बजे हुई लेकिन तब आश्चर्य हुआ जब लगातार दूसरे मैच में बड़ी संख्या में सीटें खाली दिखी। हालांकि दर्शकों की संख्या काफी कम होने से आश्चर्य हुआ।

हालांकि शाम होते-होते दर्शक आने लगे लेकिन फिर भी स्टेडियम पूरी तरह से भर नहीं सका और ये हाल मैच के खत्म होने तक जारी रहा। हालांकि लखनऊ के खेल प्रेमियों में विश्वकप का काफी क्रेज है लेकिन स्टेडियम की खाली पड़ी सीटें जैसे मुंह चिढ़ाती हुई लगी।

अब इसे किसकी कमी कहा जाये, ये कहना मुश्किल है। वैसे इससे पहले दूसरे शहरों में हुए मैचों में स्कूली बच्चों को फ्री टिकट देकर स्टेडियम भरने की कोशिश की गई थी। हालांकि सीटे पूरी तरह न भरने के पीछे टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में खामी भी जिम्मेदार रही।

ये भी पढ़ें : वीडियो : जबरदस्त आंधी के चलते इकाना स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में गिरे होर्डिंग

वर्ल्ड कप के मैचों का जिम्मा संभाल रही बुक माई शो वेबसाइट पर बुकिंग में आ रही दिक्कत भी दर्शकों की अरुचि का बड़ा कारण रही तो देर से शुरू हुई टिकटों की ऑफलाइन बिक्री को भी इसका जिम्मेदार कहा जा सकता है।

स्टेडियम से दूर पार्किंग भी एक वजह

वहीं स्टेडियम से दूर पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन के चलते कई दशकों के लिए दिक्कत का सबब बनता दिखा।
यहां तक कि मुख्य शहर से जाने वाले दर्शक लंबी परिक्रमा के बाद ही स्टेडियम पहुंच रहे है जिससे उन्हें अच्छा-खासा पैदल चलना पड़ता है तो उनका खासा समय भी बर्बाद होता है।

मजे की बात ये भी है कि वीआईपी लोग मैदान में कम आते दिखे जिसके चलते उनके लिए आरक्षित स्टैंड लगभग खाली ही दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की जर्सी में दिखे भारतीय खेल प्रेमी

हालांकि इस मैच में कई ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई खेल प्रेमी भी अपनी टीमों को समर्थन करते दिखे तो दूसरी ओर कई भारतीय खेल प्रेमी भी दोनों ही टीमों की जर्सी में दिखे जिनका कहना था कि हमारे शहर में मैच है तो ये तो करना बनता ही है।

वहीं ज्यादातर दर्शक विराट कोहली‚ रोहित शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिखी जर्सी पहने दिखे जिससे ये भी पता चल रहा था कि भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी विदेशी खिलाड़ियों में उतनी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here