हिंदुस्तान टाइम्स की शानदार जीत, कम्बाइंड मीडिया की मुश्किल जीत

0
111

लखनऊ। कप्तान रोहित सिंह (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से हिंदुस्तान टाइम्स ने इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मान्यता प्राप्त पत्रकार को 18 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने डीडीएआईआर इलेवन को 2 विकेट से पराजित किया।

इकाना टी-20 मीडिया कप 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हिंदुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज अभिनव शुक्ला 4 रन ही बना सके।

उनके जोड़ीदार अंशुल कुमार ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। इसके बाद 50 रन पर टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। अभिनव के बाद अभिषेक मोहन (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मान्यता प्राप्त पत्रकार के अनिल कुमार ने तीन व विद्या सागर ने दो विकेट हासिल किए।

हिंदुस्तान टाइम्स ने मान्यता प्राप्त पत्रकार को 18 रन से हराया

जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 25 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज सौरभ शर्मा ने 35 रन बनाए।

राघवेंद्र पाण्डेय ने नाबाद 35 रन की साहसिक पारी खेली। हिंदुस्तान टाइम्स से रोहित सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिंदुस्तान टाइम्स के रोहित सिंह को मिला।

कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने डीडीएआईआर इलेवन को 2 विकेट से हराया 

इससे पहले खेले गए दिन के पहले मैच में कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने डीडीएआईआर इलेवन को 2 विकेट से शिकस्त दी। डीडीएआईआर से अमित शुक्ला ने पांच विकेट हासिल किए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

डीडीएआईआर की टीम 15.2 ओवर में 88 रन ही बना सकी। टीम से शैलेंद्र शर्मा (18) व सीएस आजाद (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। कम्बाइंड मीडिया इलेवन से मैन ऑफ द मैच सुधीर तिवारी को तीन विकेट और आशु बाजपेयी व आकाश यादव को दो-दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : मयूर और अभिषेक ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को दिलाई जीत

जवाब में कम्बांइड मीडिया इलेवन ने 14.5 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। आशु बाजपेयी (17) व विशाल टंडन (36) ने पारी की शुरुआत की। हिमांशु दीक्षित ने 13 रन बनाए। डीडीएआईआर से अमित शुक्ला ने 1.5 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने 13वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट-ट्रिक पूरी की।

कल के मैच:-
कम्बाइंड मीडिया बनाम इलेक्ट्रानिक मीडिया (सुबह 8:00 बजे)
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम फोटोग्राफर इलेवन (सुबह 11:30 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here