भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और बड़ी संख्या में दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है।
दोनों टीमें लखनऊ आ चुकी हैं और मैच से पहले इकाना स्टेडियम में अभ्यास करती नजर आएंगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 6 टी-20 खेले जा चुके हैं। इनमें से 3 मुकाबले भारतीय टीम ने खेले हैं, जबकि शेष 3 मैच अफगानिस्तान की टीम ने खेले हैं।
दरअसल, इकाना स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड रहा है। अफगानिस्तान ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। भारतीय टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक 3 टी-20 खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
टीम इंडिया ने यहां अपना पहला टी-20 वर्ष 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत ने 71 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।
साल 2022 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 62 रनों से जीत दर्ज की। वहीं, आखिरी बार साल 2023 में इस मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे












