इलेक्ट्रानिक मीडिया फिर बना चैंपियन, टाइम्स ऑफ इंडिया को दी मात

0
226

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा (70) व आकाश महाजन (56) रन की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के बाद सधी गेंदबाजी से इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइम्स ऑफ इंडिया को 61 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा।

द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की ओर से आकाश महाजन ने 34 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के से 56 रन की पारी खेली।

दूसरे छोर पर अनुभवी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने आखिरी ओवरों में हाथ खोलते हुए 41 गेंदों पर दस चौके व एक छक्का लगाते हुए 70 रन जोड़े। टाइम्स ऑफ इंडिया से अनीश ओबेराय ने दो विकेट चटकाये। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

टीम से ऋषि सेंगर ने 56 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन और इश्तियाक रजा ने 25 और अब्बास रिजवी ने 17 रन जोड़े। इलेक्ट्रानिक मीडिया से फहीम ने दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रानिक मीडिया फाइनल में, टाइम्स ऑफ इंडिया से कल होगी खिताबी टक्कर

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज मयूर शुक्ला (इलेक्ट्रानिक मीडिया), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आकाश महाजन (इलेक्ट्रानिक मीडिया) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनीश ओबराय (टाइम्स ऑफ इंडिया) बने। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) व विशिष्ट अतिथिगण भाजपा विधायक श्री नीरज बोरा, एमएलसी श्री मुकेश शर्मा और भाजपा के राज्य प्रवक्ता श्री राकेश त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन श्री सर्वेश गोयल, खेल प्रमोटर आनंद किशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया), लखनऊ मंडल क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, दैनिक जागरण के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ला, अमर उजाला के संपादक विजय त्रिपाठी, समाजसेवी आलोक तिवारी, जी न्यूज से पवन सिंह सेंगर व इंडिया न्यूज से श्रेयश शुक्ला व अन्य मौजूद थे।

हर चौके-छक्को पर गूंजी परंपरागत वाद्य यत्रों की धुन

आज समापन समारोह में सोनभद्र के नौ सदस्यीय कलाकारों के दल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। इन कलाकारों ने मैच के हर चौके व छक्के और विकेट गिरने पर उम्दा लोकधुन बजायी।

सोनभद्र के लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

इसके अलावा उन्होंने सोनभद्र के परंपरागत लोकगीत ताल यात्रा की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने कई शानदार लोकधुनों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा ढोल-ताशों की धमक ने भी सबको रोमांचित किया। इसमें परंपरागत तुरही पर मुशीर, चमेली पर अरुण मिश्रा व डफ पर सिराज अहमद ने संगत संभाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here