शतरंज की दुनिया में पहली बार टेक महिंद्रा और फ़िडे की संयुक्त पहल ग्लोबल चेस लीग (GCL) अब उभरते खिलाड़ियों को सीधे विश्व के दिग्गज ग्रैंडमास्टर्स के साथ खेलने का रास्ता खोल रही है।
चैस.कॉम के सहयोग से आयोजित होने वाला जीसीएल कंटेंडर्स 2025 दो महीने का वैश्विक अभियान है, जिसके अंतर्गत तीन विजेताओं को जीसीएल सीज़न 3 में लीग एंबेसडर बनकर भाग लेने और पहली बार आयोजित होने वाली फ्रेंचाइजी बेस्ड चेस लीग में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने का सुनहरा मौका मिलेगा।
टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग ने लॉन्च की जीसीएल कंटेंडर्स 2025
यह टूर्नामेंट शौकिया और पेशेवर दोनों खिलाड़ियों के लिए खुला है। बहु-स्तरीय प्रारूप के जरिये यह प्रतियोगिता जमीनी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाएगी, चेस कम्युनिटी (शतरंज समुदाय) को मजबूत करेगी और विजेताओं को विश्वस्तरीय आइकन्स के साथ मंच साझा करने का अवसर देगी।
रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और प्रतियोगिता लगभग एक महीने तक चलेगी। इसके बाद 13 दिसंबर से ग्लोबल चेस लीग का तीसरा सीज़न शुरू होगा। टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग के चेयरपर्सन पीयूष दुबे ने कहा, “अपनी स्थापना से ही जीसीएल ने खेल की परिभाषा बदली है।
अब कंटेंडर्स के जरिये हम इस दृष्टि को और आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि उभरते खिलाड़ी भी विश्व के महान ग्रैंडमास्टर्स के साथ खेल सकें। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि वैश्विक शतरंज समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो पीढ़ियों और भौगोलिक सीमाओं से परे खिलाड़ियों और प्रशंसकों को प्रेरित करेगा।”
फ़िडे अध्यक्ष अर्काडी द्वोर्कोविच ने भी इसे शतरंज के लिए नया अध्याय बताते हुए कहा, “ग्लोबल चेस लीग ने शतरंज में नई सोच और नए दर्शक जोड़े हैं। अब कंटेंडर्स कार्यक्रम पेशेवर और गैर-पेशेवर दोनों खिलाड़ियों को एक साथ लाकर सीज़न 3 के एंबेसडर बनने का मौका देगा।”
ये भी पढ़ें : पीकेएल 12 की धुआंधार शुरुआत विशाखापट्टनम से, नेशनल स्पोर्ट्स डे पर
चेस.कॉम के चीफ़ चेस ऑफिसर डैनी रेंच ने कहा, “जीसीएल के पहले दो सीज़न ने दिखा दिया कि टीम-आधारित शतरंज कितना लोकप्रिय है। अब कंटेंडर्स के जरिये प्रतियोगिता का दायरा और गहराई दोनों बढ़ेगी। और सीज़न 3 के लिए भारत से बेहतर जगह और कोई नहीं, क्योंकि यहां शतरंज जीवन और सांसों की तरह है।”
टूर्नामेंट का प्रारूप
जीसीएल कंटेंडर्स 2025 में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा और तीन श्रेणियों – पुरुष, महिला और अंडर-21 – में से किसी एक में खेलना होगा। यात्रा की शुरुआत जीसीएल ओपन्स से होगी, जहां प्रतिभागियों को 18 फ्रेंचाइजी बेस्ड रैपिड एरेना में रखा जाएगा।
प्रत्येक एरेना से शीर्ष दो खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे और चार आमंत्रित खिलाड़ियों के साथ मिलकर 16 खिलाड़ियों का पूल बनेगा। इसके बाद ये 16 खिलाड़ी टाइटल्ड जीसीएल नॉकआउट्स में आमने-सामने होंगे, जिनके मैच यूट्यूब, ट्विच और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे।
यहां से चार विजेता चैलेंजर्स नॉकआउट में प्रवेश करेंगे, जहां उनका सामना चार अतिरिक्त ग्रैंडमास्टर/इंटरनेशनल मास्टर से होगा। अंततः पुरुष, महिला और अंडर-21 तीनों श्रेणियों से एक-एक विजेता चुना जाएगा, जिन्हें जीसीएल सीज़न 3 का एंबेसडर बनाया जाएगा।
सभी प्रतिभागियों को चेस.कॉम पर सक्रिय खाता होना आवश्यक है, जिसमें कम से कम 25 गेम खेले गए हों। साथ ही, सभी को आयु-श्रेणी ( ऐज कैरोगरी) संबंधित मानदंडों और फेयर प्ले प्रोटोकॉल – जैसे कैमरा मॉनिटरिंग और एंटी-चीटिंग नियमों – का पालन करना होगा।