एस एम अरशद/दिव्य नौटियाल
हैदराबाद टेस्ट में मिली हार का बदला भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में ले लिया है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर बड़ा दबाव था लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की टीम चारों खाने चित हो गई है। भारत की इस जीत में यशस्वी जयसवाल का बड़ा योगदान है।
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लिया था। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर एक बार फिर पूरी तरह से नाकाम रहे जबकि डेब्यू टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार भी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके।
रजत पाटीदार को फार्म में चल रहे सरफराज खान की जगह मौका दिया गया था। अब देखना होगा कि अगली टेस्ट मैच में क्या रजत पाटीदार की जगह सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक इस सीरीज में उसे तरीके की बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं जिस तरीके के लिए वह जाने जाते हैं। दूसरी पारी में भी भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया था लेकिन पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त ने इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था।
ये भी पढ़ें : भारत का यशस्वी अंग्रेजों के छुड़ा रहा है छक्के
टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन और दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बना। टीम दूसरी पारी में 292 रन बनाकर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से शुभ्मन गिल ने शतक लगाया उनकी बदलते टीम इंडिया 255 रन तक पहुंच सके।
इस मैच से पहले शुभमन गिल पर अच्छा खासा दबाव था। टेस्ट माचो में शुभांगी का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है इस मैच में उन्होंने शपथ जोड़कर आलोचकों का फिलहाल मुंह बंद कर दिया है। भारत की जीत का श्रेय जहां एक और यशस्वी जायसवाल को जाता है तो दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में बेहद शानदार गेंदबाजी की है।
ये भी पढ़ें : नया बजट, नई उम्मीद
तेज गेंदबाज बुमराह ने घातक गेंदबाज करते पहली पारी में जहां उन्होंने 6 विकेट चटकाए तो दूसरी पारी में उन्होंने तीन और विकेट लिए। इस तरह से बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए।
वही कुलदीप ने कुल 4 विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। भारत की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया में विराट कोहली केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर टीम में नहीं है।
उनकी गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा की टीम ने शानदार शानदार क्रिकेट खेला है और सीरीज में एक-एक की बराबरी अभी कर ली है जबकि तीन और टेस्ट मैच अभी बाकी है उम्मीद है की टीम इंडिया जीत के क्रम को अगले तीन टेस्ट माचो में जारी रखेगी।