“द मिस्ट” में किफायती दरों पर दक्षिण भारतीय खाने का लुत्फ, वीकेंड में उत्तराखंडी भोजन का भी मजा

0
468

लखनऊ। अगर आपको सुबह के नाश्ते में साउथ इंडियन डिशेज खाने को मिले और वीकेंड पर उत्तराखंड का परंपरागत खाना वो भी किफायती रेट में तो आप खुश हो उठेगे। लखनऊ वासियों को ये सौगात दी है पूरन जोशी ने, जिनके उपक्रम साउथ इंडियन रेस्तरां “द मिस्ट” और बैंक्वेट हॉल की शुरुआत सोमवार को हो गई।

मेयर सुषमा खरकवाल ने किया उद्घाटन, शुभकामना देते हुए कहा-पूरा देश एक परिवार

इस वातानुकूलित रेस्तरां का सोमवार को हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित कृषि भवन के सामने ताज प्लाजा में लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टी.एस. मनराल और अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी भी थे।

उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि लखनऊ के लोगों को किफायती दरों पर दक्षिण भारतीय और उत्तराखंड के परंपरागत खाने का स्वाद मिलेगा। उन्होंने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि पूरा देश एक ही है, मेरी शुभकामनाएं इस उपक्रम के साथ है।

इस अवसर पर “द मिस्ट” रेस्टरां के प्रमुख पूरन जोशी ने बताया कि इसमें महज 99 रुपए में डोसा, इडली, सांभर, बड़ा, रसम, कर्ड राइस, लेमन राइस और मीठे में पोंगल दिया जाएगा। महीने में एक वीकेंड पर उत्तराखंडी खानपान का लुत्फ भी स्वाद के दीवाने उठा सकेंगे।

उसमें भट्ट की चुड़कानी, मंडुवे की रोटी, बेडू की रोटी, खीरे का रायता, भांग की चटनी, आलू का गुटका, गुड़ का हलवा आदि का भी स्वाद शहर में ही लोग ले सकेंगे। “द मिस्ट” रेस्टरां में चार बैंक्वेट हॉल हैं जिसमें पचास से तीन सौ लोगों तक की पार्टी आयोजित की जा सकती है।

इसके साथ ही 13 ए.सी. रूम्स भी हैं। पूरन जोशी साल 2019 से लगातार पारंपरिक और अपने खास अंदाज के खानपान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का दिल जीतने में सफल हुए हैं।

ये भी पढ़ें : इशारा : एक अनूठा रेस्तरां, जहां इशारों से होती है मेहमाननवाजी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here