संगम क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित करें, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखें

0
87

लखनऊः सचिव नगर विकास एवं डायरेक्टर नगरीय निकाय अनुज कुमार झा ने सोमवार को देर रात प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2, सेक्टर-3, सेक्टर-4 और संगम नोज का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला एवं संगम क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों के कार्यों की निगरानी की।

उन्होंने 1920/112 हेल्प डेस्क कैंप के पास बने शौचालय और संगम द्वार के अलावा सगंम तट के पास के शौचालय की सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की, जहां उन्होंने तत्काल उच्च कोटि की सफाई के साथ कर्मचारियों को फिनायल आदि के झिड़काव के निर्देश दिए।

सचिव नगर विकास एवं डायरेक्टर नगरीय निकाय ने कुंभ मेला क्षेत्र और संगम नोज का निरीक्षण किया

इसके अलावा मेला संगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। सेक्टर 3 के मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर संगम द्वार और नोज के पास फैली गंदगी को तत्काल पीकिंग कराने तथा घाट के किनारे जल में पड़े कपड़े फूल आदि की तत्काल सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी सुपरवाइजर को बुलाकर उनके पास मौजूद सामान आदि का भी परीक्षण किया।

झा ने मेले की सफाई व्यवस्था को उच्च कोटि कि कराये जाने हेतु कड़ाई से निर्देश देने के साथ ही सफाई के सभी जरूरी के सामान के साथ कर्मचारियों को ड्रेस में कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा दिव्य महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसी भी तरह की गंदगी संगम क्षेत्र में न दिखाई दे साथ ही सभी शौचालय साफ रहे जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याए न हो।

ये भी पढ़ें : तकनीक आधारित विधियों के साथ यूपी को कचरा मुक्त बनाने पर फोकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here