जेएनएमपीजी कॉलेज और शिया कॉलेज की फाइनल में एंट्री

0
152

लखनऊ: श्री जेएनएमपीजी कॉलेज और शिया कॉलेज ने 50वीं श्रीमती सुंदरी देवी मेमोरियल इण्टर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में एंट्री कर ली.

श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर पहले सेमीफाइनल में श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने मैन ऑफ़ द मैच यजत सिंह (नाबाद 60) के अर्द्धशतक से लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को 6 विकेट से हराया. लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया.

50वीं श्रीमती सुंदरी देवी मेमोरियल इण्टर कॉलेजिएट क्रिकेट

संकेत कुमार (62 रन, 50 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) के अर्द्धशतक के बाद अभिषेक ने 30 व शिव धीमान ने 21 रन का योगदान किया. श्री जेएनएमपीजी कॉलेज से अर्जुन यादव, उत्कर्ष सेठ व रतन सिंह को एक-एक विकेट मिले. जवाब में श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना कर मैच जीत लिया.

टीम से यजत सिंह ने 47 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्के से 60 रन, ध्रुव सिंह ने 31 और प्रखर मिश्र ने नाबाद 17 रन जोड़े. लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से अभिषेक ने 2 जबकि हरीश चौबे व शिव धीमान ने एक-एक विकेट हासिल किये.

दूसरे सेमीफाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने मैन ऑफ़ द मैच विक्रम ठाकुर ( 27 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से नेशनल पीजी कॉलेज को 12 रन से हराया. शिया पीजी कॉलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 136 रन ही बना सका.

ये भी पढ़ें : नेशनल पीजी और जय नारायण पीजी कालेज की दमदार जीत

सुधांशु श्रीवास्तव (40), विक्रम ठाकुर (27) व रिजवान अली (15) ही टिक कर खेल सके. नेशनल पीजी कॉलेज से अश्वनी यादव ने 3 व अविरल सिंह ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में नेशनल पीजी कॉलेज निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सका.

टीम से सुमोक्ष ने 40, शिवेश ने नाबाद 21 व तकी हैदरने 15 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. शिया पीजी कॉलेज से विक्रम ठाकुर, मोहम्मद मेहदी व नाज़िश मेहदी ने 2-2 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here